Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडकाम की खबर: कल घर से बाहर निकलें सोच-समझकर यहां रहेगा ट्रेफिक...

काम की खबर: कल घर से बाहर निकलें सोच-समझकर यहां रहेगा ट्रेफिक डायवर्ट , डायवर्जन प्लान हुआ जारी : देखें एक क्लिक पर – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

देहरादून। अयोध्या स्थित श्रीरामजन्म भूमि में नव निर्मित मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में शनिवार को यहां शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके मद्देनजर देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है।

रामलला की शोभायात्रा के कारण दून की सड़कों पर प्रभावित रहेगा ट्रैफिक

सुबह 10 बजे से से शोभायात्रा प्रस्तावित है, जो परेड मैदान से आरंभ होकर कनक चौक, ओरिएंट चौक, राजपुर रोड, घंटाघर चौक, पल्टन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, दर्शनलाल चौक होते हुए रेंजर्स कॉलेज मैदान में पहुंच कर संपन्न होगी। पुलिस की ओर से जारी प्लान के अनुसार इस दौरान शहर में पार्किंग और डायवर्जन इस तरह रहेगा।–

हल्के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल–

1- रेंजर्स मैदान, क्रॉस रोड

2- मंगला देवी इंटर कॉलेज मैदान, ईसी रोड

3- पवेलियन ग्राउंड, सुभाष रोड

4- लार्ड वैंकटेश वेडिंग प्वाइंट, सुभाष रोड

बसों और भरी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल –

1- द दून स्कूल के सामने मॉल रोड पर खाली मैदान

2- बन्नू स्कूल, रेसकोर्स

ये होंगे ड्रॉपिंग प्वाइंट–

1- घंटाघर चौक (चकराता रोड से आने वाली बसें)

2- सर्वे चौक (राजपुर, रायपुर व हरिद्वार रोड से आने वाली बसें)

3- कलाकेंद्र चौक (सहारनपुर रोड से आने वाली बसें)

इन पॉइंट्स से होगा डायवर्जन–

1- आईएसबीटी व कांवली रोड की ओर से आने वाले विक्रम व अन्य सवारी वहां रेलवे गेट से वापस लौटेंगे।

2- धर्मपुर की ओर से आने वाले विक्रम व सवारी वाहन सीएमआई तिराहे से वापस किए जायेंगे।

3- प्रेमनगर व कौलागढ़ की ओर से आने वाले विक्रम और अन्य सवारी वाहन बिंदल पुल से वापस होने।

4- राजपुर रोड की ओर से आने वाले विक्रम व सवारी वाहनों को सचिवालय कट से वापस किया जाएगा।

5- सहस्त्रधारा रोड व मालदेवता की ओर से आने वाले सभी विक्रम व सवारी वाहन सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस लौटाए जाएंगे।

इस तरह होगी ट्रैफिक की आवाजाही–

1- शोभायात्रा के परेड ग्राउंड से प्रस्थान करने पर सर्वे चौक, कलाकेंद्र चौक व दर्शनलाल चौक से लैंसडौन चौक की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा। रायपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

2- शोभायात्रा के कनक चौक पहुंचने पर ओरिएंट चौक, पैसिफिक चौक और लैंसडौन चौक से कनक चौक की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा। राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को इस दौरान यूकेलिप्टस तिराहे से ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

3- शोभायात्रा घंटाघर पहुंचने पर चकराता रोड से आने वाला यातायात दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए यूकेलिप्टस तिराहे की ओर भेजा जाएगा, जो ईसी रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा। साथ ही दर्शनलाल, कलाकेंद्र चौक से घंटाघर की ओर वाहनों को नहीं भेजा जाएगा।

4- शोभायात्रा डिस्पेंसरी रोड पहुंचने पर तहसील चौक से दर्शनलाल चौक जाने वाला यातायात दून अस्पताल चौक होते हुए कलाकेंद्र चौक की ओर भेजा जाएगा।

5- शोभायात्रा दर्शनलाल चौक पहुंचने पर कलाकेंद्र चौक, घंटाघर, तहसील चौक से दर्शनलाल चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा।

6- शोभायात्रा रेंजर्स ग्राउंड पहुंचने पर सभी स्थानों से यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।

वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह–

पुलिस की ओर से सलाह दी गई है कि राजपुर व रायपुर रोड से चकराता रोड की ओर जाने वाले के लिए वाहन चालक दिलाराम बाजार से कैंट और आराघर से प्रिंस चौक वाले मार्ग का प्रयोग करें। पुलिस ने आम लोगों से दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक परेड ग्राउंड, घंटाघर चौक, दर्शनलाल चौक, राजपुर रोड, ईसी रोड, कलाकेंद्र चौक क्षेत्र में ट्रैफिक के दबाव के कारण अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।

About Post Author



Post Views:
105

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments