एकांत में मर्यादा का पालन करने वाले को ही मिलते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

जो जितना सहज होगा उतना ही शांत होगा जैसे हम है उसको स्वीकार कर लेने को ही सहज कहते हैं मेरी हकीकत का पता तब चलता है जब हम कह कुछ रहे हैं कर कुछ रहे हैं अच्छाइयों को ओढ़कर जो रहता है वही रावण है दिन में अच्छे कार्य वेद पाठ गाय की सेवा करता था और रात्रि के अंधकार में सुरापान और अनैतिक कार्य करता था इसलिये राक्षस कहलाया जबकि भगवान शंकर अपनी बारात में नङ्गे और एकांत में वस्त्र ओढ़कर पार्वती जी को कथा सुनाते हैं अतः एकान्त में मर्यादा का पालन करना चाहिए उसे ही मर्यादा पुरुषोत्तम की प्राप्ति होती है
उक्त सारगर्भित विचार ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी ने प्राचीन शिव मंदिर मालदेवता में आयोजित शिवमहापुराण की कथा के चतुर्थ दिवस में व्यक्त करते हुए कहा कि आयु की इच्छा रखने वाला लक्ष दूर्वा से भगवान शंकर की पूजा करे और पुत्र की इच्छा रखने वाला लाख धतूरे से भगवान शिव का पूजन करे पूजन में लाल दंडी वाला धतूरा लेना चाहिए अगस्त्य के फूलों से पूजन करने पर बड़ा यश व फल की प्राप्ति होती है तुलसी के पूजन से भुक्ति मुक्ति की प्राप्ति होती है कुब्ज कल्हार और आक के फूलों से पूजन पर प्रताप बढ़ता है जपा के फूलों से पूजे तो शत्रुओं का नाश होता है रोग और उच्चाटन कर्म में कनेर के फूलों से पूजन करें बन्धुक के फूलों से पूजन करने पर भूषणों की प्राप्ति होती है चमेली के फूलों से पूजन पर वाहन की प्राप्ति होती है अलसी के फूलों से पूजा करने पर विष्णु का प्रिय होता है वहीं आयोजको के द्वारा ढोल दमांऊ की थाप मृदंग ढोल केसाथ शिव बारात की सुन्दर झांकी जिसमें कोई बने बाराती कोई घराती पूरे गांव से मुख्य मार्ग होते हुए शिव मंदिर प्रांगण कथा पांडाल में खूब झूमे श्रद्धालु वहीं समिती के व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर जी ने कहा लोगों का सूदूर क्षेत्र से आना इसकथा व भगवान शंकर के प्रति आस्था का परिचय है कहा यह कथा 2 अगस्त तक चलेगी ।।
इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा के शमशेर पुंडीर ज्येष्ठ प्रमुख जखोली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कांग्रेस के अर्जुन सिंह गहरवार युवा कवि एवं रैबार पहाड़ का पोर्टल और नेटवर्क टेन के संवाददाता दीपक कैंतुरा सुंदर सिंह पुंडीर रघुबीर पुंडीर विजय पुंडीर होशियार पुंडीर बुद्धि नेगी ग्राम प्रधान सुनीता क्षेत्री विकास क्षेत्री सतो देवी उषा प्रसन्ना देवी राकेश पुंडीर सुरेश कैंतुरा विक्रम सिंह पंवार जय सिंह विष्ट आनंद सिंह नेगी वीरेंद्र मियां लाल सिंह चौहान पूर्व प्रधान नारायण सिंह पंवार राजेश पुंडीर मुकेश पुंडीर ओमपाल पँवार विजय रावत अंकित पुंडीर निर्मला गुसाईं सुनीता थापा ममता आचार्य बिशम्बर दत्त आचार्य दिवाकर भट्ट आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य अंकित ममगाईं आचार्य शक्तिधर आचार्य प्रदीप नौटियाल आचार्य सुरेंद्र तिवाड़ी आचार्य सुरेश जोशी आदि भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित थे।।

About Post Author



Post Views:
4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *