उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा ,7लोगों की दर्दनाक मौत 26 घायल, प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किया शुरू, इन नंबरों पर करें संपर्क – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

महावीर राणा, उत्तरकाशी

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी गुजरात भावनगर के 35 लोक गंगोत्री से आ रहे थे अचानक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई गुजरात के यात्री ग तहसील भटवाडी के अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास गंगोत्री धाम से वापस आ रहे यात्रियों का वाहन (यूके07 पी ए 8585) 50 मीटरखाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त घटना में अभी तक 7 व्यक्ति की मृत्यु तथा 26 व्यक्ति घायल हैं। जिनको एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रवाना किया गया है जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं। जिला प्रशासन, पुलिस , एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है। घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा रहा है। इस दर्दनाक हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख प्रकट किया है।अगर मैं उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के बाद बात करूंगा तो उत्तरकाशी से से लेकर भैरव घाटी तक रोड पूरी तरह से सक्रिय है जो अब तक नेशनल ने काम नहीं किया है वह लगातार इस तरह की घटनाएं होती रही क्योंकि रोड पूरे कहीं गड्ढे हैं कहीं बैंड है जो कि यह जो घटनाएं हो रही इसका सीधा सा कारण है कि नेशनल को सही नहीं कर पा रही है

हेल्पलाईन नम्बर

:: दिनांक 20.08.2023 को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त बस वाहन संख्या- UK07PA 8585 में घायल / मृतकों एवं अन्य खोज – बचाव सम्बन्धी कार्यो की जानकारी हेतु 24X7 घंटे जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी के निम्न हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है

सम्पर्क नम्बर
01374-222722, 222126 (टोल फ्री न0-1077)

मो०- 7500337269

About Post Author



Post Views:
236

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *