उत्तराखंड में बैशाखी बौ ने मचाया धमाल… फतेडू डाकखाने में मचा बबाल: देखें वीडियो – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

नीलम कैंतुरा , रैबार पहाड़ का

  • गीत में अपना विशेष सहयोग प्रसिद्ध लोकगायक विक्रम कप्रवाण ने दिया

उत्तराखंड में बैशाखी बो ने मचाया धमाल… फतेडू डाकखाने में मचा बबाल: तमाशबीन बने लोग

देहरादून-आजके दौर में उत्तराखंड मे हर दिन दर्जनों गीत रीलिज हो रहे हैं जिन गीतों को हम यू-टयूब पर सुन और देख सकते हैं,कुछ गीत तो समझ से परे हैं लेकिन कुछ गीतों से हमें कुछ सीखने क मिलता है उन गीतों में लोकगीत लोकधुन अपनी संस्कृति परंपरा रचती बसती है, ऐसे गीत आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है रुद्रप्रयाग जिले के जवाड़ी गांव के युवा गीतकार और गायक अजय नौटियाल जी ने गढ़वाली भाषा की पारंपारिक लोक धुनों के साथ नए शब्दों का प्रयोग कर निरंतर सृजन कर रहे हैं…अभी तक अजय नौटियाल जी के अलग-अलग चैनलों के माध्यम से लगभग दर्जनों गीत रिलीज हो चूके हैं जिसमें सबसे हिट गीत झूमका रहा,उसके सिवाय बाली उमर, कबी त आला बोडि, मठियाणा खाळ मा, भोली अनवार, मिजाज्या, नि आई थलू मा,गळा बाडूली, समेत दर्जनों गीतों को गाया जिसमें कई गीतों ने अपनी अलग छाप छोड़ी वहीं कुछ दिन पहले एसडी प्रोड़क्शन के बैनर तले अजय नौटियाल जी का गीत बैशाखी बो,रुद्रप्रयाग के पूर्व डीएम वर्तमान में पीएमओ में निजी सचिव की तौर पर बतौर सेवा दे रहे मंगेश घिल्डियाल के जन्मदिन पर रीलीज किया गया इस गीत के रचनाकार और संगीतकार प्रसिद्ध साहित्यकार डा.शशि भूषण मैठाणी जी है,इस गीत में अपने बेहतरीन अभिनय के माध्यम से चार चांद लगाने की भूमिका निभाई है उत्तराखंड की प्रसिध अभिनेत्री शिवानी भंड़ारी जी और अभिनेता अजय सोंलकी जी ने।
इस गीत की शूटिंग टिहरी और रुद्रप्रयाग क्षेत्र का सीमावर्ती क्षेत्र और राज्य सरकार के 13 डिस्टिनेशन में अपनी खूबसूरती के लिए शामिल ईको टूरिज्म पर्यटन स्थल चिरबटिया ,बुढ़ना गोर्ती में इस गीत को फिल्माया गया है,यह गीत बड़े तेजी से लोगों के बीच में लोकप्रिय हो रहा है इस गीत की सबसे बड़ी खासियत है कि इस गीत में लोकधुन के साथ मनोरजन और नाचने का पूरा इंतजाम किया गया।
एसडी प्रोड़क्शन के निर्माता निदेशक दोलत राणा ने रैबार पहाड़ को बताया कि एसडी प्रोडक्शन की सोच है कि नए कलाकारों के साथ गीतों के माध्यम से नए पर्टनस्थलों और धार्मिक स्थलों का प्रचार प्रसार किया जाय जिससे लोग इन स्थलों की खूबियों को जान सके और यहां तक पहुंच सके इस गीत में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय भारती ने गीत के डीओपी हैं सोनी कोठियाल, ड्रोन से देव बुटोला ने अपना कमाल दिखाया केदार स्टूडियो देहरादून में चर्चित रिकॉर्डिस्ट पवन गोसाई जी ने रिकॉर्ड किया, दीपक रावत ने गीत की खूबसूरत एडिटिंग की सूट मैनेजर विवेक चौधरी टीम मैनेजर विवेक विकी कप्रवान जी व मीडिया पार्टनर रैबार पहाड़ का दीपक कैन्तुरा जी, इस गीत में विशेष सहयोग ग्राम प्रधान उरोली डॉ.संजय राणा, पूर्व प्रधान ग्राम गोर्ती किशन नेगी, प्रधानाध्यापक मानवेन्द्र गहरवार,गायक एक्टर अंकित नेगी, सहित जखोली ब्लॉक की समस्त जनता का सहयोग रहा, सभी सहयोग कर्ताओं का एसडी प्रोडक्शन और दौलत राणा ने आभार जताया।
आज जब paytm, डेबिट कार्ड,UPI, Net Banking, Google pay का जमाना है तो अजय नौटियाल जी ने हमारी नई पीढ़ी को अपने नये गीत के माध्यम से बताया कि एक वो दौर भी था जब मनीऑर्डर भी आया करता था, इस गीत को जरूर सुने देखें ।

About Post Author



Post Views:
181

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *