उत्तराखंड में इस दिन दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, पड़ेगी कड़ाके की ठंड – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

उत्तराखंड में इन दिनों पाला पड़ने के साथ रात के समय ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन लगातार बढ़ रही है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है। उत्तराखंड के कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री तक नीचे चला गया है।

छह डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

देहरादून में तो इस सीजन में न्यूनतम पारा पहली बार छह डिग्री से नीचे पहुंच गया। सोमवार को न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री कम यानी 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। इससे पहले 17 दिसंबर को न्यूनतम पारा छह डिग्री दर्ज किया गया था।

 इस दिन दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में पाला पड़ने से ठंड में इजाफा हुआ है। उत्तराखंड में अगले चार दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 22 या 23 दिसंबर को दिखाई दे रहा है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। दिन के तापमान में गिरावट आएगी। यूएसनगर और हरिद्वार के कुछ हिस्सों में उथले से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।

तापमान में गिरावट, सेहत पर असर

दिन-रात के तापमान में अंतर से सेहत पर भी असर पड़ रहा है। डॉक्टरों की मानें तो इस समय फ्लू की आशंका रहती है। मौसम में फेफड़े और दिल के मरीजों को विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। ठंड से बचाव के उपाय जरूरी हैं और खानपान को लेकर एहतियात बरतनी चाहिए। ठंड से मरीज की श्वांस नलियां सिकुड़ जाती हैं और बलगम अधिक बनने लगता है। ऐसे में सेहत का ध्यान रखना जरूरी है।

About Post Author



Post Views:
18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *