उत्तराखंड पहुंच रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, किसी भी कार्यकर्ता को नहीं है मिलने की इजाजत.. – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

Congress leader Rahul Gandhi reaching Uttarakhand : कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल रविवार यानी 5 नवंबर को अपने निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे है। राहुल गांधी कल 12 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। देहरादून हेलीपेट से 1 बजकर 15 मिनट पर वह केदारनाथ पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद लगभग 3 से 4 बजे वापस देहरादून से राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
बता दे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड पहुंचने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि यह उनका निजी दौरा है इस दौरे के दौरान कोई भी उनसे मिलने ना आए।

देहरादून से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे | Congress leader Rahul Gandhi reaching Uttarakhand

राहुल गांधी ने अपील करते हुए कहा कि यहां पर वह पूजा अर्चना करने आ रहे हैं. बाबा केदार के दर्शन कर राहुल गांधी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. आपको बता दे कि देश में इस समय पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं। चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी बाबा केदार के दर्शन करने उत्तराखंड पहुंच रहे है। चुनाव से पहले राहुल गांधी बाबा केदार का आशीर्वाद लेने केदारनाथ धाम आ रहे है। राहुल गांधी देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर के द्वारा रवाना होंगे.

राहुल गांधी केदारनाथ दर्शन कर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ता को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने ट्वीट कर सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि इस दौर में कोई भी कार्यकर्ता उनसे मिलने ना जाए और उनसे दूरी बनाकर रखें यह उनका निजी दौरा है।

ये भी पढिए : एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे सीएम धामी, पार्वती प्रेमा जगाती स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल..

About Post Author



Post Views:
4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *