शेयर करें
देहरादून उत्तराखंड शासन में राज्य के सीनियर आईपीएस अफसरों एडीजी रैंक के कामकाज में फेरबदल किया हैएडीजी अभिनव कुमार अब पुलिस मुख्यालय में एडीजी प्रशासन के स्थान पर एडीजी अभिसूचना व सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।
एडीजी अमित सिन्हा को एडीजी एडमिन बनाया गया है। अमित सिन्हा से सतर्कता व दूरसंचार वापस ले लिया गया है। वी मुरुगेशन से एडीजी कानून व्यबस्था वापस लेते हुए उन्हें निदेशक सतर्कता बनाया गया है। एपी अंशुमन अब राज्य के नए एडीजी कानून व्यबस्था होंगे।
About Post Author
Post Views:
20