अफसोस:पिता की मौत पर दो भाईयों में विवाद पिता के शव को दो भागों में काटो: फिर क्या हुआ
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। पिता की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार करने के लिए दो पुत्रों में जंग हो गई। इस जंग के समाधान के लिए एक पुत्र ने कहा कि पिता के शव को काटकर आधा आधा अंतिम संस्कार करेंगे। जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और अंतिम संस्कार किया गया।
पिता के अंतिम संस्कार के लिए दो बेटों में हुई लड़ाई
दरअसल ये मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना के लिधौरा ताल गांव का है। यहां पर सोमवार की सुबह 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष की मौत हो गई। बेटे दामोदर ने पिता के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। गावंवाले और कुछ रिश्तेदार वहां पहुंच गए और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में जुट गए। इसी बीच बड़ा बेटा किशन सिंह घोष वहां पहुंचकर अंतिम संस्कार की जिद पकड़ने लगा।
शव के 2 टुकड़े करो
छोटे बेटे दामोदर की माने तो पिता उनके साथ रहते थे। उन्होंने ही पिता की सेवा की है। इसलिए अंतिम संस्कार का अधिकार उनको ही मिलना चाहिए। विवाद इतना बढ़ गया कि शव घर के बाहर ही रख दिया गया। गांववालों और रिश्तेदारों ने दोनों भाइयों को समझाने की कौशिश की। लेकिन किशन सिंह मानने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि पिता के शव के दो हिस्से किए जाएं। ताकि दोनों भाई अपना-अपना संस्कार कर सकें। अंत में पुलिस को इस घटना की सूचना दि गई। पुलिस ने दोनों भाईयों को शांत कराया। जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार हुआ।