Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखंडअजब गजब:एक लड़की को महिला से हुआ प्यार अब फेरों का इंतजार,...

अजब गजब:एक लड़की को महिला से हुआ प्यार अब फेरों का इंतजार, उत्तराखंड में बना चर्चा का विषय,मामला पहुंचा थाना – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

पहाड़ में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे पढ़ कर आप भी शर्मिंदा महसूस करेंगे शायद ही उत्तराखंड में यह मामला पहली बार आया होगा

बागेश्वर एक लड़की पर महिला के प्यार का गजब खुमार छाया है, लड़की ने घर वालो के साथ जाने से साफ मना कर दिया। जब घर वाले बेटी से हार मान गए, तो तब कोतवाली में शरण लेनी पड़ी, बागेश्वर पुलिस ने युवती के बालिग होने की बात कहते हुए मामले में किसी तरह की मदद करने में असमर्थता जताई है जब इस दौरान कोतवाली के आसपास खूब भीड़ भाड़ जमा हुई, और देखते ही देखते युवती महिला का प्यार पूरे बागेश्वर बाजार में चर्चा का विषय बन गया।

बीते दिन की शाम को पिथौरागढ़ निवासी युवती के परिजन जब बागेश्वर कोतवाली आये उन्होंने अपनी बालिग बच्ची के बागेश्वर निवासी औरत के साथ संबंध होने की बात बताई तो परिवार वालो का कहना है, ये औरत शादीशुदा और बच्चों वाली है। उनकी बेटी उस महिला से विवाह करने की बात करती है, और युवती ने कहा वह उसी महिला से शादी करेगी।

और उस औरत को भी ये संबंध से कोई आपत्ति नहीं है, इस तरह के अजीबो गरीब मामले को देखकर बागेश्वर पुलिस वालों का भी दिमाग घूमने लग गया, इस दौरान महिला और युवती के प्यार की बात जैसे ही बाजार में फैलने लगी तो थाने के आगे खूब भीड़ जमा होने लग गए और अलग अलग की चर्चा होने लगी। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी का कहना है कि युवती नाबालिग होती तो उसकी काउंसिलिंग कर सकते थे, जब व बालिग है। तो क्या कर सकते है, इधर सीओ अंकित कंडारी का कहना है कि मामले में अभी तक कोई भी पक्ष ने लिखित तहरीर नहीं दी है।

About Post Author



Post Views:
6

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments