शेयर करें
समस्तीपुर: आखिर जमाने को हो क्या गया होगा ज्योति मौर्य के बाद कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो आपके होश उड़ा देंगे वही उत्तर प्रदेश से एक मामला ऐसा सामने आया है समस्तीपुर से जहां एक पति ने ध्याड़ी मजदूरी करके अपनी पत्नी को शिक्षिका बनाकर उसका सपना पूरा किया, लेकिन वही पत्नी पति को धोखा देकर वह अपने विद्यालय के हेड मास्टर के साथ फरार हो गई।मामला बिहार के वैशाली जिले का है। पति ने शनिवार को जंदाहा थाने में हेडमास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला को दो बच्चे हैं। पति ने प्राथमिकी में कहा है कि 13
के एक गांव में हुई थी। लड़की को पढ़ाने चंदन ने मजदूरी की, कर्ज लिया। इससे भी खर्च पूरा नहीं हुआ तो जमीन बेची, लेकिन उसकी पढ़ाई जारी रखी। उसे डीएलएड कराया और ट्रेनिंग दिलवाई। उसे 12 साल की बेटी और सात साल का बेटा भी है। 2022 में पत्नी का शिक्षिका के पद पर चयन हुआ। पत्नी ने जंदाहा इलाके के ही एक विद्यालय में योगदान दिया। वहां का हेडमास्टर पत्नी को छोड़ने घर आया करता था। बाद में हेडमास्टर वर्ष पूर्व उसकी शादी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साथ ही वह फरार हो गई।
About Post Author
Post Views:
314