Monday, September 16, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडसोसाइटी ऑफ मिशन4G+रजिस्टर्ड समिति का तीज उत्सव ,स्वतंत्रता दिवस एवं तिरंगा वितरण...

सोसाइटी ऑफ मिशन4G+रजिस्टर्ड समिति का तीज उत्सव ,स्वतंत्रता दिवस एवं तिरंगा वितरण कार्यक्रम का समापन नत्थनपुर स्काई गार्डन में हुआ संपन्न – Sainyadham Express

 सोसाइटी ऑफ मिशन4G+रजिस्टर्ड समिति का तीज उत्सव ,स्वतंत्रता दिवस एवं तिरंगा वितरण* *कार्यक्रम का समापन नत्थनपुर स्काई गार्डन में संपन्न हुआ।

electronics

 


कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुचि भट्ट एवं* *प्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा के हाथों हुआ।
शुभारंभ के दौरान लोकप्रिय गायिका पूनम* *सती, डॉ॰ ममता कुंवर, बीना बोरा, पूनम शर्मा,प्रतिभा पाठक,ईरा कुकरेती एवं शुभवंती उपाध्याय मौजूद रहीं।

*कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए रुचिभट्ट ,मीना राणा ,प्रतिभा पाठक, शुभवंती* *उपाध्याय , ईरा कुकरेती एवं डॉक्टर ममता कुंवर ने कहा कि तीज का पर्व जहां हमें* *प्रकृति से जोड़ता है वहीं महिलाओं को* *अपनी संस्कृति से जोड़े रहते हुए, अपनी* *प्रतिभा को दिखाने का मौका भी देता है। यह परंपरा बनी रहनी चाहिए।4G +मिशन* *संस्था आज पूरे उत्तराखंड में धीरे-धीरे अपनी पहचान सिर्फ इसलिए बना पा रही है* *क्योंकि यह संस्था संस्कृति ,राष्ट्र प्रेम, सभ्यता,* *पर्यावरण एवं जन जागरूकता से जुड़े कार्यों को अपने कार्यक्रमों में शामिल करती आ रही है।*
*इस अफसर पर महिलाओं द्वारा गढ़वाली* *कुमांऊनी, गोरखाली एवं हिंदी गानों पर* *शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। 4G + द्वारा तीज क्वीन 2024 का सुंदर आयोजन* *भी हुआ। जिसमें प्रथम स्थान अंजलि धामी बिष्ट, द्वितीय हिमानी रावत ,तृतीय में नेहा भंडारी रही।*
*सभी विजेताओं को 4G+संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया।*
*कार्यक्रम का संचालन 4G+ संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष गौरी रौतेला एवं कोषाध्यक्ष ज्योतिका पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका पूनम रावत, गीतांजलि दत्ता ,वंदना रावत ने भी इस अवसर पर महिलाओं को पुरस्कृत करते हुए उनको तीज की सामग्री वितरित की।*
*तीज के इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में तिरंगे झंडों का वितरण नीतू कंडारी, सुमित्रा थापा, मीनाक्षी सिंह, प्रेरणा रावत ,पूजा बूढ़ा कोटी, संतोष सजवाण, इन्दु रावत, शोभा,पांडे, सविता भट्ट ,शर्मिष्ठा काफ़लिया, पुष्पा भाकुरी, सविता पंवार (पूर्व प्रधान )सरिता रावत (पूर्व बी•डी•सी), संगीता बिजल्वान,,दीपा रावत,शोभा सुंदरम ,आशा नेगी हीरा शाही, ज्योति बाला तथा प्रभा भंडारी द्वारा किया गया।*
*इस अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत भी गाए गए।*
*इस प्रकार यह कार्यक्रम अपने उद्देश्य को पूर्ण करते हुए संपन्न हुआ।*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments