शेयर करें
मुमत्याज अहमद, उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर – कलयुगी सगे भाई ने प्रॉपर्टी के लिए अपने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ट्रक चालक भाई ने युवक के शव को एनएच 74 पर फ्लाईओवर किनारे डाल दिया और मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। पूरा मामला उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र का है। पांच दिन पूर्व पुलभट्टा पुलिस को फ्लाईओवर से एक अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में लहूलुहान शव बरामद हुआ था। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, परंतु कोई सफलता नहीं मिली। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद ट्रक की पहचान की। मामले की जांच करते हुए पुलभट्टा पुलिस बरेली जिले के नवाबगंज पहुंच गई। नवाबगंज निवासी परिजनों ने बताया कि घटना के दिन गुरदेव सिंह अपने भाई पपेंद्र सिंह के साथ ट्रक लेकर घर से निकला था और घटना के बाद से पपेंद्र सिंह लापता चल रहा है। पुलिस ने मृतक पपेंद्र सिंह लाडी के बड़े भाई गुरदेव सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। गुरदेव सिंह ने ही अपने छोटे भाई की प्रॉपर्टी के लिए गला रेत कर हत्या कर दी थी और घटना वाले दिन भाई की हत्या के बाद उसके शव को सड़क किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी गुरुदेव सिंह की निशानदेही पर मृतक के खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। एसएसपी ने बताया कि पूर्व में आरोपी की मां की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है तथा परिजनों का शक है कि गुरदेव सिंह ने प्रॉपर्टी का अकेला वारिस बनने के लालच में अपनी मां की भी हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की भी जांच की जाएगी।
About Post Author
Post Views:
1