Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखंडमोर्चे पर डटी महापौर:बारिश से हुए तांडव का महापौर ने किया निरीक्षण:...

मोर्चे पर डटी महापौर:बारिश से हुए तांडव का महापौर ने किया निरीक्षण: देखें वीडियो – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

बारिश से हुए तांडव का महापौर ने किया निरीक्षण

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में आसमान से बरस रही आफत के बाद चारों और जल प्रलय दिखाई दे रहा है। वहीं 

गंगा  उफान पर है, जिसके चलते  तटीय इलकों में लगातार कटाव हो रहा है। 

नगर निगम महापौर  अनिता ममगाई लगातार ग्राऊंड जीरो पर उतरकर बारिश के तांडव की चपेट में आये लोगों को हर संभव मदद जुटाने में लगी हुई हैं।सोमवार को दिनभर महापौर शहर के एक कोने से लेकर निगम की सीमा के अंतिम छोर पर बाढ़ प्रभावितों से हुए नुकसान और उनको राहत पहुंचाने में जुटी रही।विभिन्न स्थानों पर  प्रभावितों के लिए महापौर द्वारा भोजन की व्यवस्था भी कराई गई। इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को काम में और तेजी लाने के निर्देश दिए।महापौर ने कहा कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे, पूरी स्थिति का विश्लेषण कर नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा कराया जाएगी। महापौर ने बताया कि बरसाती तांडव से  विभिन्न क्षेत्रों में घरों में हुए जलभराव से स्थिति चुनौतीपूर्ण है।फंसे हुए लोगों को निकालना हमारी प्राथमिकता है।उन्होंने  बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि घरों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। 

About Post Author



Post Views:
17

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments