शेयर करें
मंगलौर उप चुनाव में मचा बबाल फूट फूटकर रोए काजी : देखें वीडियो, पुलिस जुटी जांच में
हरिद्वार: मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग में खूनी संघर्ष की घटना सामने आई हैं।यहाँ दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे चलने के साथ फ़ायरिंग की बात भी सामने आई हैं।इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर हैं।मंगलौर के लिब्बरेहडी गांव के बूथ संख्या 5354 का का यह मामला बताया जा रहा हैं।मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन खुद घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुँचे,उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दंगा फैला रहे लोगो को चेतावनी दी कि अगर गोली चलानी हैं तो मुझपर चलाये,निर्दोष लोगो को क्यों मार रहें हैं।उन्होंने सौ राउंड फायरिंग करने का भी आरोप लगाया हैं।
वही घटनास्थल पर पहुँचें अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।मतदान शांतिपूर्ण हो रहा हैं,घायलों की अभी फ़िलहाल जानकारी नहीं हैं,फ़ायरिंग मामले पर पूरी जानकारी आने तक कोई टिप्पणी नहीं करनी हैं।
About Post Author
Post Views: 2