Sunday, December 8, 2024
Homeउत्तराखंडबड़ी खबर: यहां भूकंप से अभी तक 632 लोगों की मौत 329...

बड़ी खबर: यहां भूकंप से अभी तक 632 लोगों की मौत 329 लोग हैं घायल, पीएम मोदी ने भी जताया दुख: देखें वीडियो – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

तुर्की के बाद अब उत्तर अफ्रीका के देश मोरक्को में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है. झटके इतने तेज थे कि कई इमारतें जमींदोज हो गईं. न्यूज एजेंसी एफपी के अनुसार भूकंप के कारण अभी तक कुल 632 लोगों की मौत हो चुकी है और 329 लोग घायल हुए हैं. कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. लोगों को मलबे से निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक उत्तर अफ्रीका में बीते 120 सालों में आए भूकंप में यह सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जा रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई है.
शक्तिशाली भूकंप के कारण कई इमारतें टूट गईं . मोरक्को में मची तबाही की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप आने के कारण कैसे पूरी की पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई

.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भूकंप से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा,’मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.

350 किलोमीटर दूर राजधानी में भी महसूस हुई हलचल
न्यूज़ एजेंसियों के मुतबाकि भयानक भूकंप के चलते कई पुरानी इमारतें ढह गईं. लोग डरे हुए हैं भूकंप इतना जोरदार था कि उसका असर भूकंप के केंद्र मराकेश से करीब 350 किलोमीटर दूर राजधानी रबात में भी महसूस किया गया.

About Post Author



Post Views:
692

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments