शेयर करें
गढ़वाल में पितृघर संस्कार की अनूठी परम्परा पर बन रही गढ़वाली फ़ीचर फिल्म पितृकुड़ा का मूहूर्त शॉर्ट फिलमाया गया। फिल्म अक्टूबर में सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगा। मसूरी के एक होटल सभागार में फिल्म पितृकुड़ा (पित्रो का घर ) का मुहूर्त शॉर्ट वरिष्ठ कलाकार राजेश जोशी एवं फिल्म के नायक शुभम तथा नायिका शिवानी भण्डारी पर फिल्माया गया। मुहूर्त क्लैप निर्देशक प्रदीप भण्डारी और सभी कलाकारों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर फिल्म के लेखक निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने कहा कि केदारखंड क्षेत्र ( गढ़वाल) में मान्यता है कि पितृकुड़ा संस्कार के बिना मृतक को मुक्ति नहीं मिलता । मृतक की आत्मा को विधि विधान से लिंगनुमा पत्थर में प्रवेश कराकर उसे पितृ घर में स्थापित करने को ही पितृकुड़ा संस्कार कहा जाता है। पितृकुड़ा में स्थापित हो जाने के बाद उस परिवार के पूर्वज देवता के रूप में पूजे जाते हैं जो अपने परिजनों की सभी तरह की रक्षा करते हैं और परिवार में सुख समृद्धि प्रदान करते हैं। पितरों के नाराज होने से परिवार पर अनेक विपदाएं आ जाती हैं। उन्होंने कहा कि पितृकुड़ा के इसी महत्व को नई पीढ़ी और देश दुनिया को बताने के लिए वे गढ़वाली फ़ीचर फिल्म पितृकुड़ा बना रहे हैं। फिल्म की कहानी लिखने और गीत रिकार्ड करने में डेढ़ वर्ष से अधिक का समय लगा।
इस अवसर पर फिल्म के गायक मैलोड़ी किंग जितेन्द्र पंवार, पदम गुसांई, संगीतकार अमित वी कपूर, अभिनेता राजेश जोशी, गम्भीर सिंह जयाड़ा, प्रसिद्ध तबला वादक सुभाष पाण्डेय, अभिनेत्री शिवानी भण्डारी, शुभम, सुषमा व्यास, कोमल नेगी, आयुशी शर्मा, अनामिका राज, सहायक निर्देशक विजय भारती, डीओपी नागेन्द्र प्रसाद, राज्य आन्दोलनकारी कमल भण्डारी, पूरण जुयाल, उत्तराखण्ड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, मसूरी होटल वर्कर्स युनियन के अध्यक्ष आर0 पी0 बडोनी, सीटू के प्रदेश मंत्री लेखराज,पुष्पा पडियार,कमलेश भण्डारी आदि मौजूद थे।
About Post Author
Post Views:
25