पीएम के 9 वर्ष पूरे होने पर किसान मोर्चा कर रहा ताबड़तोड़ कार्यक्रम, देहरादून महानगर किसान मोर्चा ने निरंजनपुर मंडी में चलाया महा जनसंपर्क अभियान – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन गरीब कल्याण कृषि एवं कृषि कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देहरादून महानगर किसान मोर्चा ने मंडी संपर्क अभियान में आज निरंजनपुर सब्जी मंडी में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र सिंह पुंडीर ,क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली , मंडी परिषद के अध्यक्ष श्री कुलदीप बुटोला जी महानगर अध्यक्ष प्रदीप दुग्गल जी महामंत्री कैप्टन भोपाल चंद ,जितेंद्र रावत , विकास शर्मा जी ,कृष्णा राठौर जी, सुनील पुंडीर जी ,जसमोद चौधरी , दिनेश चौहान , गम्भीर सिंह कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र सिंह , पार्षद सतीश कश्यप जी, मंडल अध्यक्ष संजीव , मंडी समिति के प्रधान जितेन्द्र आनंद, राजपाल पयाल , आदेश चौहान , मुकेश रतुडी जी , रत्न जावडी ,पंकज जोशी ,मनोज कांबोज, सचिन , हितेश जी, एस पी सिंह ,उदय राम पवन डबराल , अजय जी ,श्रीमती संजू जी , श्रीमती निधि राणा ,सुनीता कपिल,रानी वर्मा, रिंकू शंकर एवं किसान मोर्चा के सभी सम्मानित पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में झंडे तख्तियां साउंड सिस्टम के साथ पूरे मंडी परिसर में और अपने आढती भाइयों से , किसान भाइयों से , रेहड़ी, ठेली, फड वाले असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक बंधुओं से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए अंत में मंडी के सभागार में एक विचार गोष्ठी करने के उपरांत कार्यक्रम के समापन पर मंडी परिषद के दिनेश डोभाल ने सबका आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया

About Post Author



Post Views:
5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *