शेयर करें
महावीर सिंह राणा, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ ब्लाक के बड़ेथी बनचोरा मोटर मार्ग पर एक वाहन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन सड़क से 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की घटनास्थल मृत्यु हो जबकि वाहन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको 108 के माध्यम से हाय सेंटर देहरादून भेजा गया जिसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है
वही जैसे ही घटना की सूचना मिली तो पुलिस, एसडीआरएफ और 108 सेवा तत्काल मौके पर पहुंची और वाहन में फसे दो डेड बॉडी का रेस्क्यू किया जा रहा है अभी भी रेस्क्यू कार्य जारी है ।। एसडीआरएफ के द्वारा बताया गया कि वाहन दो डेड बॉडी फंसी हुई जिनको निकालने का कार्य एसडीआरएफ द्वारा किया जा रहा है। मृतक का विवरण
1- श्रीमती पवना देवी पत्नी रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।
2- नाम विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
घायल का विवरण-
1- श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
About Post Author
Post Views:
155