Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखंडगौरव का पल:टिहरी के लाल रविंद्र राणा ने नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में...

गौरव का पल:टिहरी के लाल रविंद्र राणा ने नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम किया रोशन – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में रविंद्र राणा s/o भीम सिंह राणा नेपाल में हुई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है नेशनल सपोर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा की गई प्रतियोगिताओ मे रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल मे हुई प्रतियोगिताओ मे रविंद्र ने गोल्ड जिता रविंद्र की इस उपलब्धि पर कांग्रेस नेता प्रदेश सचिव आरजीबीएम रामलाल नौटियाल ने खुशी जाहिर की है एवं रविंद्र को बधाई दी रविंद्र की उम्र महज 3 महीने की थी उसे समय उसकी मां सोना देवी उन्हे छोड़ कर स्वर्ग सिधार गई थी इसके बाद उनका पालन पोषण उसकी दादी एवं दादा 53 सिंह राणा जी द्वारा एवं पापा भी सिंह राणा एव दूसरी मां आशा देवी द्वारा किया गया रविंद्र पहले से ही मेहनती बच्चा था एवं अपने ओनर को छिपा नहीं सका एवं उसने जगह-जगह हुई एथलीट में प्रतिभाग किया रविंद्र की इस उपलब्धि पर ताऊ कमल सिंह राणा चाचा सुनील राणा बुद्धि राणा अनिल राणा जयराम नौटियाल दाताराम नौटियाल प्रधान जीत सिंह राणा रामकृष्ण नौटियाल जय कृष्णा नौटियाल पूर्व प्रधान कासीराम नौटियाल सियाराम नौटियाल मदन नौटियाल प्यारे नौटियाल सूरत सिंह धाम सिंह प्यार सिंह राजपाल राणा प्रेमलाल नौटियाल देवेंद्र सेमवाल राकेश नौटियाल गोविंद राणा प्रताप सिंह राणा रमेश नौटियाल लकी नौटियाल , पूर्व प्रधान हुकुमदास पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बचन दास पूर्व प्रधान छुमन लाल विजय रावत बालवीर रावत सुंदर सिंह रावत सूडान सिंह राणा गोकुल नौटियाल टीकाराम नौटियाल गुरु प्रसाद नौटियाल भगत राम नौटियाल शूरवीर रावत राम विकास नौटियाल जयंती प्रसाद नौटियाल गंभीर नौटियाल मनोज नौटियाल उमेद रावत विनोद रावत अंकिता नौटियाल सीता रावत आत्माराम नौटियाल विकास राणा विजय नौटियाल हर्षमण नौटियाल बामदेव नौटियाल आज नहीं खुशी जाहिर की है

About Post Author



Post Views:
1

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments