शेयर करें
टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक सभागार में DDU-GKY एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश गरीब ग्रामीण युवाओं का कौशल विकास करना और उन्हें न्यूनतम मजदूरी या इससे अधिक नियमित मासिक मजदूरी वाले रोजगार दिलाना है। जिस हेतु राज्य एवम जिले स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। कार्यशाला में , BDO कीर्तिनगर सुमानलत्ता, ABDO कीर्तिनगर राजेंद्र सिंह, जिला परियोजना अधिकारी DDU-GKY टिहरी हिमानी कंडारी, एडुजोइन ट्रेनिंग से रविन्द्र सिंह चौहान एवम NRLM बीएमएम महेश रावत NRLM ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुरुचि, रीप योजना के कर्मचारी अधिकारियों सहित विभिन्न ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की उपस्तिथि रही।
About Post Author
Post Views:
71