Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखंडकलश यात्रा के साथ हुआ देहरादून मोहकमपुर में आचार्य शिव प्रसाद मंगाई...

कलश यात्रा के साथ हुआ देहरादून मोहकमपुर में आचार्य शिव प्रसाद मंगाई की अमृतवाणी से भागवत कथा का दिव्य और भव्य शुभारंभ – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत का शुभारंभ

कृष्ण बिहार मोहकमपुर देहरादून में सैकड़ो की संख्या में पीत वस्त्रों के साथ सिर पर कलश लिए बैन्ड बाज़ों की थाप में गोविंद बोलो हरि गोपाल जय जय की गूंज के साथ बिजय चन्द्र बिन्जोला जी की पुण्य तिथि पर मोहकमपुर शिव मन्दिर से मुख्य मार्ग होते हुए कथा व्यास प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी एवम भागवत पुराण को सिर पर लिए हुए मुख्य यजमान विमल बिन्जोला कतारबद्ध महिलाएं पीत वस्त्र में गोलोक धाम धरा पर कलश के रूप में आये जल से आचार्य दामोदर सेमवाल जी के साथ अन्य ब्राह्मणों नें स्वस्ति वाचन के साथ शालिग्राम लडूगोपाल भगवान का अभिषेक किया वही आज कथा में प्रथम दिवस में प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी ने कहा भागवत जिस परिवार व क्षेत्र में होता है व समर्पण भाव जो रखते हैं उनका भाग्य बदल जाता है अनुकूल परिस्थिति बन जाती है भावी पीढ़ी फलती फूलती है और पितरों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है धुंधकारी जैसा कुकृत्य कर्म वाला और जीवात्मा गौ कर्ण जैसे सरल स्वभाव वाले ज्ञानी सबका भला चाहने वाला होता है
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती आरती देवी विमल विन्जोला गौरव सौरभ नागेंद्र विन्जोला लाजवंती विन्जोला राधा विन्जोला अशोक विन्जोला प्रीति विन्जोला दीपक विन्जोला प्रीति भुवनेश बडोला किशोरीलाल बडोला कांति डंडरियाल रमेश डंडरियाल शांति पांथरी नरेंद्र पांथरी मीना कक्तवान चन्द्रशेखर कक्तवान अनिता सुंदरियाल विनोद सुंदरियाल मंजू अंथवाल सुभाष अंथवाल जशपाल सिंह भण्डारी राजीव खनसाली आदि भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित थे

About Post Author



Post Views:
21

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments