शेयर करें
कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत का शुभारंभ
कृष्ण बिहार मोहकमपुर देहरादून में सैकड़ो की संख्या में पीत वस्त्रों के साथ सिर पर कलश लिए बैन्ड बाज़ों की थाप में गोविंद बोलो हरि गोपाल जय जय की गूंज के साथ बिजय चन्द्र बिन्जोला जी की पुण्य तिथि पर मोहकमपुर शिव मन्दिर से मुख्य मार्ग होते हुए कथा व्यास प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी एवम भागवत पुराण को सिर पर लिए हुए मुख्य यजमान विमल बिन्जोला कतारबद्ध महिलाएं पीत वस्त्र में गोलोक धाम धरा पर कलश के रूप में आये जल से आचार्य दामोदर सेमवाल जी के साथ अन्य ब्राह्मणों नें स्वस्ति वाचन के साथ शालिग्राम लडूगोपाल भगवान का अभिषेक किया वही आज कथा में प्रथम दिवस में प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी ने कहा भागवत जिस परिवार व क्षेत्र में होता है व समर्पण भाव जो रखते हैं उनका भाग्य बदल जाता है अनुकूल परिस्थिति बन जाती है भावी पीढ़ी फलती फूलती है और पितरों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है धुंधकारी जैसा कुकृत्य कर्म वाला और जीवात्मा गौ कर्ण जैसे सरल स्वभाव वाले ज्ञानी सबका भला चाहने वाला होता है
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती आरती देवी विमल विन्जोला गौरव सौरभ नागेंद्र विन्जोला लाजवंती विन्जोला राधा विन्जोला अशोक विन्जोला प्रीति विन्जोला दीपक विन्जोला प्रीति भुवनेश बडोला किशोरीलाल बडोला कांति डंडरियाल रमेश डंडरियाल शांति पांथरी नरेंद्र पांथरी मीना कक्तवान चन्द्रशेखर कक्तवान अनिता सुंदरियाल विनोद सुंदरियाल मंजू अंथवाल सुभाष अंथवाल जशपाल सिंह भण्डारी राजीव खनसाली आदि भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित थे
About Post Author
Post Views:
21