शेयर करें
नई टिहरी। प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़िय कोमोडर राजेश भंडारी को भारतीय वायु सेना के तीसरे सर्वोच्च पद एयर वाईस मार्शल पद पर पदोन्नति मिली है। वह एयर चीफ मार्शल के पीएसओ (प्रिंसिपल स्टॉफ ऑफिसर) होंगे। वायुसेना के इतने बड़े पद पर पहुंचने वाले वह टिहरी के दूसरे अधिकारी हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में उनकी तैनाती सेरेमनी आयोजित की गई। उनकी नियुक्ति पर जिलेभर के जनप्रतिनिधियों और प्रतापनगर संघर्ष समिति ने खुशी जताई है।
पडिया निवासी व पूर्व दायित्वधारी प्रवीण भंडारी ने बताया कि एयर कमोडोर राजेश भंडारी एयर वॉइस मार्शल पद पर तैनात हुए हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई है। उनके पिता स्व. ललित सिंह भंडारी एसएसबी से एसएसपी रिटायर्ड थे, जबकि माता स्व. रामेश्वरी देवी गृहणी थी। बताया कि उनके बड़े भाई कुलदीप भंडारी उत्तरकाशी में व्यवसायी हैं, जबकि बड़ी बहन सुनीता नेगी चंडीगढ़ और सावित्री भंडारी जोधपुर में निवासरत हैं और दोनों बैंक से रिटायर्ड हैं। उनके चचेरे भाई सुरेंद्र भंडारी भी आईटीबीपी दिल्ली में तैनात हैं। उनकी पत्नी ज्योति भंडारी दिल्ली के ख्याति प्राप्त गोयनका स्कूल दिल्ली में शिक्षिका रही हैं। जबकि पुत्री स्वाति भंडारी बेंगलुरु में डॉक्टर और पुत्र तेजस भंडारी बैंगलुरू से एमबीए कर रहा है। पूर्व दायित्वधारी प्रवीण भंडारी के अनुसार एयर कमोडोर भंडारी शादी, सार्वजनिक समारोह और पूजा-अर्चना कार्यक्रमों में गांव में जरूर आते हैं। चार माह पूर्व ही वह गांव में आयोजित सामूहिक पूजा कार्यक्रम में पड़िया पहुंचे थे। बताया कि वह बचपन से ही होनहार और कुशाग्र बुद्धि के थे। अपनी मेहनत और जज्बे से आज वह एयर वाईस मार्शल पद तक पहुंचे हैं। प्रतापनगर के विधायक विक्रम नेगी, पूर्व विधायक विजय पंवार, प्रमुख प्रदीप रमोला, सुनीता देवी, आनंद रावत, प्रतापनगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष गुरू प्रसाद भट्ट, उपाध्यक्ष अरविंद नौटियाल, त्रिलोक रमोला, कैलाश रमोला इसे प्रतापनगर सहित टिहरी और प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया है।
About Post Author
Post Views:
97