शेयर करें
माँ बाप को सबसे बड़ी ख़ुशी तब मिलती है ज़ब उनका बेटा या बेटी अच्छी पढ़ाई करके अच्छे कॉम्पीटिशन को पास कर अपनी इच्छानुसार कोर्स या नियुक्ति प्राप्त करता है
इस सुवसर को माँ बाप के लिए भी और बच्चे के लिए भी महत्वपूर्ण होता है जो सपना विरेन्द्र सिंह रावत की बेटी ने देखा और कड़ी मेहनत की और उस मुकाम को प्राप्त किया
मानसी के पिता ने बताया की उनको गर्व है अपनी बेटी पर उसकी कड़ी मेहनत रंग लाई, बचपन से पड़ने मे होशियार थी जीवन मे कभी भी कोई भी क्लास मे फेल नहीं हुई 10वी क्लास 2020-21 मे 95 प्रतिशत,12वी क्लास 2022-23 मे 94 प्रतिशत देहरादून के कोन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी स्कुल से शिक्षा ग्रहण की
पढ़ाई मे अव्वल रही हमेशा,बिना ड्राप किये साल को बिना कोचिंग लिए निफ्ट ( नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी मे प्रथम एग्जाम 10 लाख ने दिया पुरे भारत से उसको क्वालीफाई किया फिर दूसरा एग्जाम दिया उसको भी 40 हजार ने दिया उसको भी पास किया और भारत वर्ष की रेंकिंग मे 170वॉ स्थान प्राप्त किया और भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी मे फ़ैशन कम्युनिकेशन मे चुनी गयी जिसमे उसको तमिलनाडु की राजधानी चिन्नई मे सिलेक्शन हुवा
मानसी एक मात्र उत्तराखंड से है जिसका चयन हुवा है
मानसी के पिता विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की जिस तरह हमने उत्तराखंड और देश विदेश मे फुटबाल जगत मे नाम कमाया हमारी बेटी भी आने वाले समय मे फ़ैशन की दुनिया मे नाम कमाएगी शुभकामनायें दी
About Post Author
Post Views:
73