शेयर करें
विधानसभा में आश्वासन समिति के सभापति विधायक विक्रम सिंह नेगी की अध्यक्षता में आश्वासन समिति की बैठक हुई । बैठक में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी एवम यमनोत्री विधायक संजय डोभाल मौजूद थे । आश्वासन समिति के सभापति विक्रम सिंह नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों पर गंभीरता से विचार कर इसे पूर्ण किया जाए । राजस्व परिवहन एवम पी डब्लू डी के लंबित आश्वासनों पर विचार विमर्श किया गया और अधिकांश आश्वासनों को पूर्ण किया गया।बैठक में राजस्व विभाग के 32 आश्वासन थे । जिन पर विचार किया गया जिसमें 20 आश्वासन पूर्ण हुए और 12 लंबित हैं । परिवहन विभाग के 27 आश्वासनों पर बैठक में चर्चा की गई और 21 आश्वासन पूर्ण किए गए जिसमें 06 आश्वासन लंबित हैं।शासन के अधिकारी राजस्व विभाग सचिन कुर्वे धीरेंद्र कुमार सिंह चंद्र शेखर नरेंद्र सिंह रावत विधान सभा के उप सचिव विश्व मोहन गौड़ अनुसचिव
परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी पी डब्लू डी सचिव पंकज कुमार पांडे दया नंद विनीत कुमार अपर सचिव पी डब्लू डी के यादव दीपक जैन जी एम उत्तराखंड परिवहन निगम एन पी सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
About Post Author
Post Views:
12