Monday, December 23, 2024
Homeउत्तराखंडअहंकार की अनुपस्थिति में भक्ति की सुगंध आती है :आचार्य मंमगाईं -...

अहंकार की अनुपस्थिति में भक्ति की सुगंध आती है :आचार्य मंमगाईं – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

ब्रह्म निर्वाण समन्वय के लिए दो का होना आवश्यक है ब्रह्म निर्वाण एक ही अनुभूति के दिये गए दो नामों का इकट्ठा उच्चारण है ब्रह्म निर्वाण दो बातों का समन्वय नही है अपितु एक सत्य के लिए उपयोग किये गए दो शब्दों का समवेत प्रयोग है
उक्त विचार ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य श्री शिव प्रसाद ममगाईं जी ने मालदेवता प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित शिवमहापुराण के द्वितीय दिवस पर ब्यक्त करते हुए कहा कि हम बुरा करते हैं अहंकार से भरकर ही बिना अहंकार के हम बुरा नही कर सकते जिस क्षण हम परमात्मा को सब कर्तब्य दे देते हैं अहंकार छूट जाता है बुरे को करने की बुनियाद की आधारशिला ही गिर जाती है बुरे का कर्ता तो कोई भी होने को उछत नही और सच्चाई यह है कि बुरा बिना कर्ता के होता नही है भिखारी भी जानते हैं कि यदि आप अकेले मिल जाए रास्ते पर उनको बिश्वास कम होता है की दान मिलेगा चार व्यक्ति आपके साथ हो तब उनका विश्वास बढ़ जाता है अतः भिखारी को एकाकी कोई मिल जाये तो उनका काम नही बनता उसे भीड़ में आपको पकड़ना पड़ता है अहंकार की अनुपस्थिति में पुण्य की सुगंध है अर्थात उसका फैलाव है इसलिए कोई कर्ता रहकर पुण्य भी करे तो पाप हो जाता है
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शमशेर सिंह पुंडीर पूर्व प्रधान सुरेश पुंडीर पूर्व प्रधान अजय चौहान सामाजिक कार्यकर्ता राकेश पुंडीर रघुबीर सिंह सूंदर सिंह पुंडीर विजय पुंडीर होशियार सिंह पुंडीर बुद्धि नेगी ग्राम प्रधान सुनीता क्षेत्री विकाश क्षेत्री सतो देवी उषा प्रसन्ना देवी आचार्य बिशम्बर दत्त आचार्य शक्तिधर आचार्य दिवाकर भट्ट आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य अंकित ममगाईं आचार्य प्रदीप नौटियाल आचार्य सुरेंद्र तिवारी आचार्य मनीष डंगवाल सुरेश जोशी आदि भक्त गण भारी सँख्या में उपस्थित थे ।।

About Post Author



Post Views:
5

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments